अवैध अतिक्रमण पर केडीए का सघन अभियान
कानपुर।
कानपुर नगर में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे निर्माणों पर अथवा प्राधिकरण की भमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण का प्रवर्तन विभाग अनवरत सघन निरीक्षण कर रहा है। विशेष तौर से ऐसे निर्माण जहां कानपुर विकास प्राधिकरण केे स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया जा रहा है या जहां पर बेसमेन्ट अथवा बहुमंजिली इमारतों का प्रावधान किया गया है, वहां पर सूक्ष्मता से परीक्षण कर यदि कहीं कोई मानक के अनुरूप विचलन हो तो उसे तत्काल सील किये जाने के निर्देश हैं। सचिव के निर्देश के कम में प्रवर्तन प्रभारी कानपुर नगर के विभिन्न सीमाओं के अन्र्तगत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम बैरी अकबरपुर कछारं की आराजी सं0-457 रकबा 800 वर्ग मी0, आराजी सं0-916 रकबा 200 मी0, को अतिक्रमण अभियान के अन्तर्गत अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है। इस कार्यवाही के दौरान आत्मस्वरूप श्रीवास्तव तहसीलदार, संजय गौतम अवर अभियन्ता सहित प्राधिकरण के अन्य प्रवर्तन एंव राजस्व विभाग की टीम क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ मौजूद रही।