दृष्टिबाधित छात्रावास सी0पी0आई0 कैम्पस में प्रवेश के लिये कराये रजिस्ट्रेशन

दृष्टिबाधित छात्रावास सी0पी0आई0 कैम्पस में प्रवेश के लिये कराये रजिस्ट्रेशन 



 


प्रयागराज। 
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, (उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों हेतु), सी0पी0आई0 कैम्पस, स्वरूपरानी चिकित्सालय के पास, प्रयागराज उ0प्र0) में प्रवेश हेतु अस्थिबाधित दिव्यांगता श्रेणी के छात्र प्रवेश हेतु आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं मेरिट के आधार पर छात्रावास में प्रवेश दिया जायेगा। यह प्रवेश एक शैक्षिणिक सत्र अथवा आगामी 30 जून 2020 तक के लिये दिया जायेगा। प्रवेश के समय दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फीस रसीद की छायाप्रति तथा तीन फोटो, राजकीय चिकित्सालय का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं जिस संस्था में छात्र संस्थागत रूप से अध्ययनरत हैं वहां के संस्थाध्यक्ष व सक्षम प्राधिकारी की संस्तुति आवश्यक है। छात्रों को प्रत्येक माह निर्धारित शुल्क एवं छात्रावास के मेस का शुल्क माह की प्रथम तिथि को जमा करना अनिवार्य होगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विपिन उपाध्याय ने बताया है कि छात्रावास के लिए प्रवेश शुल्क अनु0जाति-जनजाति के लोगो के लिए वर्ष में एक बार 200.00 रू0 होगा, अन्य वर्ग के छात्रों के लिए वर्ष में एक बार 300.00 रू0 होगा। इसी प्रकार सभी श्रेणी के लिए काशन मनी वर्ष में एक बार 200.00 रू0 होगा। कक्ष का किराया सभी श्रेणी के लिए प्रति माह रू0 50.00 होगा। विद्युत व्यय सभी श्रेणी के लिए प्रति माह रू0 50.00 होगा। भोजन की व्यवस्था सभी छात्रों को छात्रावास में भोजन करना अनिवार्य होगा। भोजन छात्रों की मेस समिति व अनुबंधित कान्टेªक्टर द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। मेस समिति व कान्टेªक्टर द्वारा निर्धारित डाइट (प्रति माह की दर से) की धनराशि को छात्र को वहन करना होगा। छात्रावास के अन्य नियमों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में छात्रावास कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। दिव्यांग छात्र किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से 02ः00 बजे तक छात्रावास अधीक्षक के कार्यालय में आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते है।