कोई भी चुनाव आ जाए, कोई बूथ कमजोर न रहेः रामलाल 

कोई भी चुनाव आ जाएकोई बूथ कमजोर न रहेः रामलाल 


 



                भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले हमारे संगठन ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया था। हमने देश के 224 लोकसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए। हमें हर बूथ को ऐसा ही बनाना है। सदस्यता अभियान में इस बात का ध्यान रखें, ताकि मध्यप्रदेश में जब भी, जो भी चुनाव हो, तो हमारा कोई बूथ कमजोर न रहे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  रामलाल ने सदस्यता अभियान की प्रदेश स्तरीय बैठक में कही। बैठक में राज्यसभा में दल के नेता, केन्द्रीय मंत्री  थावरचन्द गेहलोत, सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक  शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष  राकेश सिंह, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल,  फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश संगठन महामंत्री  सुहास भगत, नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव, सदस्यता प्रभारी अरविन्द भदौरिया, राष्ट्रीय मंत्री  ज्योति धुर्वे,  कैलाश जाटवा मंचासीन थे।


भाजपा को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाएं


                राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  रामलाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के साथ हमें भारतीय जनता पार्टी को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाना है। जिन वर्गों और समाजों में हमारा काम कम लगता हैं, उन पर ज्यादा ध्यान दें। पार्टी को गरीब तबके, नव मतदाताओं और लाभार्थियों का अच्छा समर्थन मिला है, उनसे संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। किसी वर्ग से मिलने में, संपर्क करने में कोई हिचक न रखें।  रामलाल ने कहा कि सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रमुख जिस प्रदेश का है, उसे देश में नं.-1होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व तैयारी और पूर्ण तैयारी के साथ परिश्रम करके हम किसी भी अभियान में अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं।  रामलाल ने कहा कि आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हम सब पार्टी को, देश को और कश्मीर को उनकी सोच के अनुरूप बनाने का संकल्प लें और यह काम पार्टी को विस्तार देने से ही संभव होगा। 


 


नवनिर्वाचित सांसदों का हुआ सम्मान


                बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  राकेश सिंह ने केन्द्रीय मंत्री  थावरचन्द गेहलोत को राज्यसभा में दल के नेता चुने जाने एवं  शिवराजसिंह चौहान को सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया। मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।