मण्डलायुक्त सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया योग
मण्डलायुक्त सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया योग



गोण्डा. पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में योगाभ्यास कार्यक्रमों की धूम रही। मण्डल मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के वेंकटाचार क्लब परिसर में आयोजित हुआ। इसके अलावा जनपद की चारों तहसीलों एवं सभी 16 ब्लाक मुख्यालयों पर तथा पुलिस लाइन, स्वयं सेवी संस्थाओं, एलबीएस कालेज, सरस्वती विद्या मन्दिर रामलीला मैदान, एससीपीएम कालेज, महाराजा देवी बक्श सिंह इन्टर कालेज बेलसर सहित तमाम शैक्षिक संगठनों द्वारा भी योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया।
पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का  आयोजन करें योग, रहें निरोग की थीम पर बड़ी भव्यता के साथ हुआ। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम नगर के बेंकटाचार क्लब परिसर में मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। आयुक्त ने स्वयं योग किया व कठिन योगासन करके लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। जिला जज राघवेन्द्र, डीएम डा0 नितिन बंसल के साथ विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह एवं सीडीओ आशीष कुमार तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियो, स्कूलों की छात्र-छात्राएं पुलिस विभाग के लोग व सम्भ्रान्तजनों ने योगाभ्यास किया। मण्डल मुख्यालय पर योग कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु व्यापक इन्तजाम किए गए थे। गोंडा में मण्डल स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिले की चारों तहसीलों और 16 विकास खण्डों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसके लिए सम्बंधित उपजिलाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों को संयोजक बनाया गया था। योग कार्यक्रम में पूर्व डीजीसी राजस्व के0पी सिंह ने अधिकारियों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया तथा लोगों को योग के महत्व व फायदों के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
योग कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, सीआरओ राजितराम प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, एसडीएम बी0के0 प्रसाद व गुलाम सरवर, उपश्रमायुक्त शमीम अख्तर अंसारी, बीएसए मनिराम सिंह, डीआईओएस अनूप श्रीवास्तव, डीपीओ दिलीप पाण्डेय, जिला आयुष अधिकारी डा0 शिवाजी सिंह, वेंकटाचार्य क्लब के महिला व पुरुष सदस्यों, हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष शारदाकान्त पाण्डेय, डीजीसी राजस्व के0के0 मिश्र, डीजीसी फौजदारी बसन्त शुक्ला, डीपीएम प्रदीप मिश्र, उर्मिला पाण्डेय, रंगेश अग्रवाल, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, जानकी शरण द्विवेदी, चिंटू अग्रवाल, गायत्री परिवार के लोग, अधिवक्ताओं तथा अन्य  जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाज के विभिन्न समुदाय से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया।