सिग्नेचर ग्रीन्स में आवास विक्रय मेला
कानपुर।
कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं में 2 बी0एच0के0 एवं 3 बी0एच0के0 मनचाहा फ्लैट प्राप्त करने के लिए दिनांक 25.06.2019 से 29.06.2019 तक विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रीन्स में प्रातः 11रू00 बजे से सायं 4रू00 बजे तक आवास विक्रय मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में के0डी0ए0 ग्रीन्स, के0डी0ए0 ड्रीम्, के0डी0ए0 हाईट्स, के0डी0ए0 सिग्नेचर ग्रीन्स, राम गंगा इन्क्लेव शताब्दी नगर, शताब्दी नगर फेस-2, जवाहरपुरम सेक्टर-6 व 13 के अतर्गत निर्मित आवासीय फ्लैटों का विक्रय होना है। आवास विक्रय मेले के लिए बैंक से फाइनेन्स की सुविधा आन स्पाट उपलब्ध है जिसमे 90 दिनों के अंदर एक मुश्त भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी उपलब्ध है। आयेजित आवास विक्रय मेला के दुसरे दिन लोगों में फ्लैट की जानकारी के लिए भारी उत्साह दिखा। फ्लैटों तथा लोन आदि की जानकारी के लिये लगभग 100 लोगों ने मेले में सम्पर्क किया। 15 लोगो ने तत्काल मौके पर कि पंजीकरण करके फार्म खरीदे।