भारतीय मूल की प्रीति पटेल का ब्रिटेन की गृहमंत्री बनना देश के लिए गर्व की बातः राकेश सिंह


                भोपाल। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री बनाना साथ ही दो अन्य लोगों को कैबिनेट में अहम प्रभार देना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इससे यह पता चलता है कि बीते वर्षों में दुनिया में भारत और भारतीय मूल के लोगों का प्रभाव कितनी तेजी से बढ़ा है। 



                ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री बनाने एवं ऋषि सुनाक तथा आलोक शर्मा को अहम प्रभार दिए जाने पर खुशी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इसे दुनिया में भारतीय समुदाय के बढ़ते महत्व का परिचायक बताया है। सिंह ने कहा कि हालांकि इन तीनों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एवं कंजर्वेटिव पार्टी का अपना निर्णय है, लेकिन यह एक तथ्य है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में एक सशक्त और उभरते भारत की जो तस्वीर प्रस्तुत की है, उससे दुनिया के सुदूर देशों में रह रहे भारतीयों में भी आत्मगौरव का संचार हुआ है। मोदी की यात्राओं से दुनिया के भारत और भारतीयों के प्रति नजरिए में गहरा बदलाव आया है।