पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे का शानदार प्रदर्शन


प्रयागराज। चेन्नई मे आल इंडिया रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन     दिनांक 15.07.2019 से 18.07.2019 तक किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियोंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कई पदक प्राप्त किए। उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों में संदीप सिंह ने 105 किलो की स्पर्धा में 1 स्वर्ण एवं महीप कुमार ने 93 किलो की स्पर्धा मे कांस्य पदक जीता।  अमनप्रीत सिंह ने 03 नए इंटर रेलवे रिकॉर्ड के साथ हैवी वेट स्पर्धा में 1 स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला वर्ग में मिस सुमनबाला ने 63 किलो की स्पर्धा मे कांस्य पदक जीत उत्तर मध्य रेलवे का गौरव बढ़ाया।



 


     विजेता प्रतिभागियों को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी ने बधाई देते हुए कहा कि पदक जीतने वाले हमारे खिलाड़ियों पर हमे गर्व है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय रेल के लिए पदक हासिल करेंगे।