कानपुर। सफलता की राह में शून्य और सौ के बीच कोई आंकड़ा नहीं होता। सिर्फ शत प्रतिशत प्रयासों से ही सफलता की राह खुलती है। अमेरिका की प्रसिद्ध आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के आईवी कॉलेजेज ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. राज अग्निहोत्री ने सोमवार को यहां स्टेप-एचबीटीआई में पीजीडीएम विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
स्टेप-एचबीटीआई में पीजीडीएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. अग्निहोत्री ने कहा कि सफलता में शार्टकट नहीं चलता। प्रबंधन के विद्यार्थियों को जो पढ़ाया जाता है, उसे व्यवसाय व प्रबंधन के अन्य क्षेत्रों में प्रायोगिक रूप से अमल में लाना जरूरी है। उन्होंने शत प्रतिशत समर्पण पर जोर देते हुए कहा कि सफलता की राह में शत प्रतिशत योगदान जरुरी होता है। 99.99 प्रतिशत जैसी बातें नहीं होतीं और उनका परिणाम शून्य हो जाता है। इसे ध्यान रखना जरूरी है। पूरी दुनिया भारतीय मेधा की प्रतीक्षा कर रही है, बस हमें सही समय पर सही प्रयास करने की जरूरत है। स्टेप के समन्वयक प्रो. मनोज शुक्ला ने कहा कि स्टेप के नए विद्यार्थी भी अपने सीनियर्स की तरह कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने प्रबंधन में तकनीकी विशिष्टता के साथ श्रेष्ठता साबित करने पर जोर दिया। डॉ.प्रभात द्विवेदी ने पीजीडीएम पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियां साझा कीं, वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सीके तिवारी ने किया। स्वागत डॉ. आशीष त्रिवेदी, डॉ. संजीव मिश्र व केके भारतीय ने किया। दूसरे सत्र में आईआईटी कानपुर के प्रबंधन संकाय के डॉ.अमित शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को प्रबंधन में सफलता के गुर बताए।
शत प्रतिशत प्रयासों से ही खुलेगी सफलता की राह