अनुपम सक्सेना बने स्टेशन डायरेक्टर इलाहाबाद

प्रयागराज।

बुधवार को अनुपम सक्सेना ने स्टेशन डायरेक्टर इलाहाबाद का पदभार ग्रहण किया। अनुपम सक्सेना मूलतः झांसी के रहने वाले हैं और आपकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा झांसी में हुई। इन्होंने हाई स्कूल इंटरमीडिएट के पश्चात बीएससी की डिग्री झाँसी से एवं एमबीए की डिग्री सागर विश्वविद्यालय से प्राप्त की। इलाहाबाद जं के स्टेशन डायरेक्टर के पदभार ग्रहण के से पूर्व आप 2008 से 2013 तक आगरा मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे, 2013 से 2014 तक वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मुख्यालय उतर मध्य रेलवे इलाहाबाद, 2014 से 2015 तक मंडल वाणिज्य प्रबंधक इलाहाबाद, 2015 से 2018 तक मंडल परिचालन प्रबंधक झांसी तथा नवंबर 2018 से जुलाई 2019 तक स्टेशन डायरेक्टर झांसी के पद पर कार्यरत रहे।

आज पद भार  ग्रहण करने के पश्चात् स्टेशन डायरेक्टर ने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात अपने विचारों से सभी को अवगत कराया और कहा कि हम सभी सकारात्मक सोच एवं टीम भावना से कार्य करेंगे और इलाहाबाद जं को नई ऊँचाइयों की ओर ले जायेंगे।