तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के नेताओं में पाकिस्तान का हितैषी बनने की होड़ लगी है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन समेत अन्य नेताओं के बयानों से यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस कभी यह चाहती ही नहीं थी कि कश्मीर समस्या का कोई हल निकले।
पाकिस्तानी हो चली कांग्रेस की विचारधारा
पार्टी के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने तिरुवनंतपुरम के कोल्लम में सदस्यता अभियान संबंधी बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपनी जान तक दे दी, लेकिन देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी (कांग्रेस) का रवैया देखकर जरूर उनकी आत्मा दुःखी हो रही होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उसकी विचारधारा अब पाकिस्तानी हो चली है। चाहे सलमान ख़ुर्शीद हों या मणिशंकर अय्यर हों, इन सभी के पाकिस्तान प्रेम ने समय-समय पर देश को शर्मसार किया है। अब कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर की तुलना हिटलर के नाजी कैम्प से करके यह सिद्ध कर दिया है कि इस पार्टी का खून पूरी तरह से पाकिस्तानी हो चुका है।
सुषमा दीदी की कमी हमेशा खलेगी
चौहान ने पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी यह नहीं सोचा था कि किसी कार्यक्रम में दीदी को इस तरह श्रद्धांजलि दूँगा। सभी का मन बहुत भारी है और पीड़ा से भरा हुआ है, फिर भी हम सब काम कर रहे हैं,क्योंकि हम भाजपा कार्यकर्ता हैं।कर्म ही हमारा पहला धर्म है। उन्होंने कहा कि सुषमा दीदी, सदैव अपने कार्यों और विचारों से हमारे साथ रहेंगी।
आइये, शहीदों के सपनों का भारत बनाएं
चौहान ने भारत छोड़ो आन्दोलन की चर्चा करते हुए कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत 1942 में आज ही के दिन हुई थी। मां भारती की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले सपूतों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि अब हम सब गरीबी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करेंगे। आइये, इस आंदोलन को सफल बनाएं और शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करें।
केरल तेजी से हो रहा भगवामय
सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी चौहान ने कहा कि केरल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर जो उत्साह दिखाई दे रहा है, वह वास्तव में आनन्द देने वाला है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रति केरल के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं में असीम उत्साह है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रनिर्माण के इस अभियान में भाग लेने हेतु असंख्य नागरिक भाजपा परिवार का हिस्सा बन रहे हैं और केरल भी तेजी से भगवामय होता जा रहा है। चौहान ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के दौरान पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि धरती पर जीवन बचाने के लिए पेड़ सबसे महत्वपूर्ण हैं। हर व्यक्ति यदि एक पेड़ भी लगाए, तो धरा समृद्ध होगी।