प्रयागराज। रेल प्रशासन ने बताया कि आज मंगलवार (20.08.2019) को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय इलाहाबाद के मुख्य पोर्टिको में मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय सद्भावना की शपथ दिलाई कि "मै प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा । मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊँगा ।”
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एनामुल हक, अनुराग कुमार गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, संचित त्यागी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनीयर आर पी त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नीरज यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अतुल गुप्ता एवं अश्वनी यादव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अशोक कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक रंजन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वी के गौतम, मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे, के एल जायसवाल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।