भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिस कुशलता और समर्पण के साथ तीन तलाक बिल को पारित कराया, वह मोदी की लोकप्रियता और अमित शाह एवं नड्डा के नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। इस बिल के पारित होने से मुस्लिम बहनों को भी समानता और सामाजिक सुरक्षा के माहौल में जीने का अवसर मिला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने यह बात जब गुरुवार को आयोजित सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में कही, तो उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर तालियां बजाई।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे-ऐसे काम हो रहे हैं, जिनके बारे में पहले कभी कोई सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल पारित कराना भी ऐसा ही काम है, जिसने मुस्लिम महिलाओं को शोषण से मुक्ति दिलाकर उनका अधिकार प्रदान किया है। बैठक में तीन तलाक बिल पारित होकर उसके कानून बनने पर पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को एवं कर्नाटक में येदियुरप्पा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन पर प्रदेश की जनता को बधाई दी गई।