बुढ़वा मंगल पर पनकी धाम को मिला ठहराव


  लखनऊ।   
बुढ़वा मंगल मेले के लिए गाड़ी सं 12307/12308 को पनकी धाम में अस्थाई रूप से अतिरिक्त ठहराव
रेल प्रशासन  ने लगने वाले बुढ़वा मंगल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी सं 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस गाड़ी को अस्थाई रूप से अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। पनकी धाम स्टेशन पर यह 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिनांक 09.09.2019 से 11.09.2019 तक तीन दिन के लिये लागू रहेगा।