कानपुर- इलाहाबाद के लिए मध्य हाई स्पीड ट्रेन की मांग


प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल में रेल सेवा को बेहतर बनाने के लिए को इलाहाबाद मंडल परिक्षेत्र के सांसदों एवं सांसद  प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने बैठक की। बैठक में सांसद इलाहाबाद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केशरी  देवी पटेल, सांसद राबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल,  सांसद कानपुर सत्यदेव पचैरी, सांसद फिरोजाबाद डा. चंद्र सेन जादौन, सांसद फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत, सांसद आगरा एस पी सिंह बघेल, सांसद बांदा  आर के सिंह पटेल, सांसद राज्य सभा कानपुर सुखराम सिंह यादव, सांसद राज्य सभा बांदा  विशम्भर प्रसाद निषाद, सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि  रमाशंकर यादव, सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि एस पी सिंह पटेल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा के प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल, सांसद फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति के प्रतिनिधि  अखिलेश द्विवेदी, सांसद अलीगढ़  सतीश कुमार गौतम के प्रतिनिधि संजय पंडित, सांसद राज्य सभा इलाहाबाद कुंवर रेवती रमण सिंह के प्रतिनिधि विनय कुशवाहा,  सांसद राज्य सभा फर्रुखाबाद अशोक सिद्धार्थ के प्रतिनिधि रजनीकांत, सांसद राज्य सभा सोनभद्र राम शकल के प्रतिनिधि एस के गौतम उपस्थित हुए।


 सांसदों ने सर्व सम्मति से बैठक की अध्यक्षता के लिए विश्वंभर प्रसाद निषाद सांसद राज्यसभा को अपना अध्यक्ष चुना।  महाप्रबंधक ने मंडल में किए जा रहे कार्यों एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मंडल में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तत्पश्चात सांसदों ने बैठक में अपने विचार प्रस्तुत किये।


सांसद कानपुर सत्यदेव पचैरी ने कहा कि कानपुर-अनवरगंज से मंधना के मध्य समपारों की संख्या अधिक होने के कारण यात्रियों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है इसके निराकरण के शीघ्र  उपाय किए जाएं तथा वन्दे भारत एवं   अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में डॉक्टरों की व्यवस्था, की जाय तथा  रेलवे की खली पड़ी जमीन को  अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाय, कानपुर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के उपाय किए जाएं, तथा कानपुर- इलाहाबाद के मध्य हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाए, पीआरएस में अत्याधुनिक कंप्यूटर एवं प्रिंटर लगाये जाएँ तथा यात्री सुविधाओं में सुधार किया जाए।  चैधरी सुखराम सिंह यादव सांसद ने कानपुर देहात के स्टेशनों के विकास पर जोर दिया, तथा सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में मेडिकल की सुविधा प्रदान करने का सुझाव दिया।


आर के सिंह पटेल सांसद बांदा ने कहा कि रेल अंडर ब्रिज ना बनाए जाएं बरसात के समय नागरिकों को बहुत परेशानी होती है आरओबी ही बनाए जाएं, ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाएं तथा चित्रकूट स्टेशन का विकास किया जाए और यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए। उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति में नए कोच लगाए जाने एवं कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच लगाने का सुझाव दिया, उदयपुर इंटरसिटी को चित्रकूट तक बढ़ाए जाने तथा तुलसी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए जाने का आग्रह किया एवं स्टेशनों पर स्वच्छता में सुधार लाने पर जोर दिया।


प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल सांसद आगरा ने कहा कि ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाएं जिससे कि गरीब यात्री भी आराम से यात्रा कर सकें, बरहन एवं जलेसर रोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने पर जोर दिया तथा बरहन स्टेशन पर संगम या गोमती या मुरी एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने का सुझाव दिया तथा आरयूबी के स्थान पर आरओबी बनाने पर जोर दिया।


मुकेश राजपूत सांसद फर्रुखाबाद में पखना, नीबकरोरी स्टेशनों के विकास पर जोर दिया, फर्रुखाबाद से 14151/52 कानपुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे में वृद्धि करने की मांग की और फर्रुखाबाद से नई दिल्ली एवं फर्रुखाबाद से इलाहाबाद के बीच एक नई रेलगाड़ी चलाने की मांग की तथा आरयूबी के स्थान पर आरओबी बनाये जाने पर जोर दिया तथा रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में खाद्य सामग्री की नियमित जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया।


डा. चंद्रसेन जादौन सांसद फिरोजाबाद ने फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने पर जोर दिया तथा फिरोजाबाद स्टेशन पर गाड़ियों के स्टॉपेज बढ़ाने जाने की मांग की साथ ही गाड़ियों को समय पर चलाने पर जोर दिया।


केशरी देवी पटेल सांसद फूलपुर ने हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच बढ़ाए जाने तथा इलाहाबाद से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज प्रदान किये जाने की मांग की। मुंबई दुरंतो के फेरा में वृद्धि करने की एवं सुबेदारगंज स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज कैंट करने पर जोर दिया। प्रयाग, प्रयाग घाट, इलाहाबाद सिटी स्टेशनों को इलाहाबाद मंडल के अधीन करने पर जोर दिया तथा साकेत, गोदान आदि का स्टॉपेज प्रयाग स्टेशन पर प्रदान करने की मांग की।


 पकौड़ी लाल कोल सांसद राबर्ट्सगंज ने कहा कि शक्तिनगर से वाराणसी के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन पुनः प्रारंभ किया जाये तथा राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का विकास किया जाए।


विश्वंभर प्रसाद निषाद राज्य सभा सांसद बांदा ने कहा कि ट्रेनों में जहरखुरानी के विरुद्ध अभियान चलाया जाए तथा 12427/28 रीवा एक्सप्रेस को मानिकपुर-बांदा के रास्ते चलाने का सुझाव दिया।


प्रो रीता बहुगुणा जोशी सांसद इलाहाबाद ने कहा कि इलाहाबाद-छिवकी, शंकरगढ़, उमापुर, कठौली आदि स्टेशनों पर आरओबी का निर्माण किया जाए।


महाप्रबंधक ने सांसदों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यालय एवं मंडल के प्रमुख अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।