इंदौर। मध्यप्रदेश में अतिवर्षा को लेकर हालात चिंतनीय है। किसान और जनता परेशान है। लेकिन गूंगी और बहरी सरकार को कोई फर्क नहीं पड रहा है। बीते दिनों भाजपा ने कुंभकरणी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए घंटानाद आंदोलन किया, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। उसे जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। पानी के कारण चारों ओर हाहाकार मचा है। अतिवृष्टि ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है। ऐसे विकट समय में मुख्यमंत्री तो दूर उनके मंत्री भी जनता के बीच मौजूद नहीं है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सोमवार को इंदौर में कहा कि कांग्रेस सरकार में है, उसे इसका अहसास भी कराना चाहिए।
सरकार तत्काल सर्वे कर किसानों को पर्याप्त क्षतिपूर्ति दें
उन्होंने कहा कि भारी बारिश से हुए नुकसान के कारण प्रदेश के किसान खून के आंसू रो रहे हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार तत्काल निर्देश दें, ताकि किसानों को हुए नुकसान का सर्वे प्रारम्भ हो जाए तथा उनको हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि तत्काल सर्वे कर किसानों को पर्याप्त क्षतिपूर्ति की जानी चाहिए।
सरकार को सुनाई नहीं दे रहा किसानों का दर्द
मध्यप्रदेश सरकार केवल अपने विधायकों व मंत्रियों की सुन रही है। किसी मंत्री या विधायक के आर्थिक हित पूरे नहीं होते, तब वो आरोप प्रत्यारोप शुरू कर देता है। लेकिन इनको किसान का दर्द सुनाई नहीं दे रहा। जनता के दुःख दिखाई नहीं दे रहे, इससे बड़े दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री निवास और वल्लभ भवन से बाहर नहीं निकल रहे है। जनता और किसान बेहाल है। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि किसानों को सहायता दें।
संपर्क अभियान के अंतर्गत प्रबुद्धजनों से मिले प्रदेश अध्यक्ष, भेंट की पुस्तकें
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अनुच्छेद 370 की समाप्ति और इससे जम्मू-कश्मीर के लिए खुलने वाले विकास के मार्ग को रेखांकित करने के लिए भाजपा द्वारा चलाये जा रहे व्यापक संपर्क एवं जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को इंदौर में प्रबुद्ध जनों से भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष ने एमराल्ड हाइट्स स्कूल के प्रबंधक मुक्तेश सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रमोद नेमा, डॉ पी.के. चांदे एवं इंटरनेशनल मेकवुमन फरजाना ख़ुसरो से उनके निवास पर मुलाक़ात की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा भी उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर की जनता के जीवन-स्तर में उत्थान लाने के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के उठाये जा रहे कदमों की चर्चा की और केंद्र सरकार के जनोपयोगी कार्यों योजनाओं तथा निर्णयों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। राकेश सिंह ने प्रबुद्धजनों से चर्चा करते हुए अनुच्छेद-370 के संबंध में लिखी गई पुस्तक 'एक देश, एक संविधान' और अमित शाह का अनुच्छेद 370 को लेकर लोकसभा में दिए गए भाषण की प्रति भी भेंट की। ज्ञात हो कि अनुच्छेद 370 और 35 ए की समाप्ति से कश्मीर में होने वाले बदलाव की जानकारी देश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 01 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क एवं जनजागरण अभियान शुरू किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने किया पौधरोपण
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रबुद्धजनों से भेंट के पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर की स्कीम नं. 71, श्रीजी वाटिका के समीप वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, रचना गुप्ता, नानूराम कुमावत, अभिषेक बबलू शर्मा, जे.पी. मूलचंदानी, सुमित मिश्रा उपस्थित थे।