प्रयागराज।
एयर चीफ मार्शल बीरेन्दर सिंह धनोआ वायु सेनाध्यक्ष, कमलप्रीत धनोआ अध्यक्षा वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (अफवा) के साथ शुक्रवार (13 सितम्बर 19) को मध्य वायु कमान में आयोजित कमांडरों के सम्मेलन में प्रयागराज पहुंचे। बमरौली एयरफील्ड (प्रयागराज) पहुँचने पर एयर मार्शल राजेश कुमार ए वी एस एम वी एम एयर अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान तथा जया कुमार अध्यक्षा अफवा (स्थानीय) उनकी आगवानी की। कमान मुख्यालय पहुँचने पर सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर परेड के साथ वायु सेनाध्यक्ष का स्वागत किया गया।
वायु सेनाध्यक्ष धनोआ ने कहा कि सुरक्षा के वर्तमान परिदृश्य तथा बदलते भू-राजनैतिक परिस्थितियों में सम्भावित विभिन्न प्रकार के खतरों तथा चुनौतियों से निपटने में भारतीय वायु सेना की भूमिका की ओर कमांडरों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कमांडरों से आह्वान किया कि आधुनिक विकास एवं उभरते तकनीकी से वे स्वयं को अद्यतन बनाये रखें। सम्मेलन के दौरान वायु सेनाध्यक्ष ने वायु सेना में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने 'गरुड़-VI' युद्धाभ्यास, 'नंदा देवी' खोज व बचाव ऑपरेशन तथा बिहार, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान में मध्य वायु कमान मुख्यालय तथा फील्ड यूनिटों के योगदान व उनके व्यावसायिक प्रदर्शन की सराहना भी की।
इसी के समानांतर कमलप्रीत धनोआ अध्यक्षा 'अफवा' ने मध्य वायु कमान में संगिनियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के कल्याण हेतु संचालित विविध कार्यक्रमों के बारे में जया कुमार अध्यक्षा अफवा (स्थानीय) के साथ आपसी विचार विनिमय किया। एक विशेष रुप से आयोजित संगोष्ठी में कमलप्रीत धनोआ ने संगिनियों, वीर-नारियों तथा रक्षा-सुरक्षा कोर की पत्नियों के साथ भेंट-वार्ता की।