लखनऊ। यूपीडा की प्रत्येक बोर्ड बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्यों विशेष रूप से उ०प्र० वित्त विभाग , औद्योगिक विकास , लोक निर्माण , आवास एवं उ0प्र0 औद्योगिक विकास निगम कानपुर के सदस्यों ने शत - प्रतिशत प्रतिभाग किया एवं इस अवधि में अवस्थी के नेतृत्व में यूपीडा की वर्तमान में 9 महत्वाकांक्षी परियोजनाएं- ----------- - लखनऊ एक्सप्रेसवे , पूर्वांचल एक्सप्रेसवे , बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे , गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे , गंगा एक्सप्रेसवे , बलिया लिंक एक्सप्रेसवे , डिफेंस कॉरिडोर , सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर , इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन संचालित की जा रहीं हैं ।
सोमवार को यूपीडा की 50वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निदेशक मण्डल के सदस्यों , यूपीडा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी गई । वर्तमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के वर्तमान कार्यकाल में 23 मई , 2017 से अब तक उनके कुशल नेतृत्व में 20 बैठकों का सफल आयोजन हो चुका है । उल्लेखनीय है कि यूपीडा का गठन 2007 में हुआ था और वर्ष 2017 तक मात्र 30 बैठकों का आयोजन हुआ था । यूपीड़ा निदेशक मण्डल की प्रथम बैठक जनवरी , 2008 में हुई थी एवं 30वीं बैठक 25 . 05 . 2016 को सम्पन्न हुई थी । इस अवधि में यूपीडा द्वारा आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे परियोजना पर कार्य किया जा रहा था एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना अपने प्रारम्भिक चरण में थी । जबकि अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में पिछले ढाई सालों में रिकार्ड 20 बोर्ड बैठकें आयोजित की जा चुकी है।
इन दिनों पूर्वाचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है जिसे अगले वर्ष 2020 तक यातायात के लिए खोले जाने की योजना है । इसके अलावा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए तकनीकी निविदाएं खोली जा चुकी हैं और वित्तीय निविदाएं शीघ्र ही खोली जाएंगी और इन दोनों एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा । साथ ही डिफेन्स कॉरिडोर के लिए यूपीडा द्वारा बड़े पैमाने पर लैण्डबैंक तैयार किया जा चुका है और वर्ष 2020 के फरवरी माह में लखनऊ में आयोजित होने वाले डिफेन्स एक्सपो - 2020 के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है । यूपीडा की 50वीं बोर्ड बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे , बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे , गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे , गंगा एक्सप्रेसवे , डिफेंस कॉरिडोर की सघन समीक्षा की गई एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण हेतु प्रस्ताव पारित किये गये । बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के अथॉरिटी इंजीनियर के चयन एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सल्टेन्ट एवं एक्सटर्नल टेक्निकल ऑडिटर के शीघ्र चयन पर निदेशक मण्डल से प्रस्ताव पारित किये गये साथ ही डिफेन्स कॉरिडोर के झांसी नोड में अधिगृहीत भूमि को कटीले तारों की फेंसिंग से घेरे जाने का निर्णय लिया गया ।