प्रयागराज। बुधवार को गाड़ी सं 59821/22 कोटा-भिंड-कोटा पैसेंजर का इटावा जं तक विस्तारीकरण एवं गाड़ी सं 19811/12 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में परिवर्तन किया गया, जिसका शुभारंभ सांसद इटावा डा राम शंकर कठेरिया ने गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ ने कहा कि इटावा क्षेत्र की जनता द्वारा बहुत दिनों से इटावा से कोटा के बीच एक एक्सप्रेस गाड़ी चलाये जाने की मांग की जा रही थी सांसद के प्रयास से रेल मंत्रालय ने गाड़ी सं 59821/22 कोटा-भिंड पैसेंजर ट्रेन का इटावा तक विस्तारीकरण करते हुए यात्रियों की मांग के अनुरूप इस गाड़ी को 19811/12 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है | आज से यह गाड़ी इटावा से कोटा के बीच प्रतिदिन एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी | गाड़ी सं 19811 कोटा- इटावा एक्सप्रेस कोटा से 23.40 बजे चलकर ग्वालियर 09.35 बजे एवं भिंड 12.00 बजे होते हुए इटावा 13.30 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी सं 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस इटावा से 17.00 बजे चलकर भिंड 17.45 बजे एवं ग्वालियर 20.25 बजे होते हुए कोटा सुबह 07.15 बजे पहुंचेगी | इसके अतिरिक्त गाड़ी सं 59823/24 ग्वालियर-भिंड-ग्वालियर पैसेंजर का इटावा जं तक विस्तारीकरण करते हुए इस गाड़ी के नंबर में परिवर्तन किया गया है जो आज से गाड़ी सं 51887/88 ग्वालियर-इटावा-ग्वालियर पैसेंजर के रूप में संचालित होगी | गाड़ी सं 51887 प्रतिदिन ग्वालियर से प्रातः 06:00 बजे चलकर इटावा 09:30 बजे पहुचेगी एवं गाड़ी सं 51888 इटावा से 10:00 बजे चलकर ग्वालियर 13:45 बजे पहुचेगी | विधायक इटावा सरिता भदौरिया एवं विधायक भरथना सावित्री कठेरिया ने सराहना एवं प्रशंसा करते हुए सांसद को बधाई दी एवं सांसद ने कहा कि आज दो गाड़ियों की सौगात मिली है भविष्य में और गाड़ियों की सुविधा मिलेगी तथा मंडल रेल प्रबंधक एवं रेल प्रशासन को बधाई दी |
इस शुभ अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एनामुल हक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर- IV पी के शक्या, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर कानपुर आशीष कुमार सक्शेना, मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर कानपुर आशीष कुमार सक्शेना, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल सिंह, मंडल इंजीनियर इटावा गौरव लुनिवाल, सहायक यांत्रिक इंजीनियर सचिन जैन, सहायक बिजली इंजीनियर आर पी सिंह, स्टेशन अधीक्षक इटावा पूरणमल मीणा, तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा क्षेत्र के सम्मानित श्रोतागण उपस्थित रहे |