प्रधानमंत्री ने की सरकार की सराहना  
 

नईदिल्ली/शिमला।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में मुख्य सचिव डा . श्रीकांत बाल्दी तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार ने भेंट की । साथ ही प्रधानमंत्री को 7 व 8 नवम्बर , 2019 को धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली ' ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट ' की तैयारियों के बारे में अवगत कराया । डॉ . श्रीकांत बाल्दी ने राज्य सरकार द्वारा ' ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट ' को आयोजित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की  प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस ' मैगा मीट ' में भाग लेने वाले देशों तथा संभावित निवेश की भी जानकारी दी । प्रधानमंत्री ने सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा इस ' मीट ' में भाग लेने का आश्वासन दिया । उन्होंने हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया ।  राज्य में और अधिक निवेश आकर्षित करने के सुझाव भी दिये तथा पर्यटन , निर्माण , कौशल विकास इत्यादि और आयुर्वेद , बागवानी तथा अन्य उद्योग आधारित स्थानीय संसाधनों जैसे पारम्परिक क्षेत्रों के विकास पर ध्यान देने पर बल दिया । डॉ . श्रीकांत बाल्दी तथा मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर शीघ्र ही काम किया जाएगा ।