लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम ने मुख्यालय और क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा इलेक्ट्रिक कार के उपयोग की ओर कदम बढ़ाया है। निगम ने अधिकारियों के लिए कार पूल में अगले एक महीने में 10 इलेक्ट्रिक कारों को ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा सप्लीमेंट किया जाएगा। ईईएसएल टीम द्वारा 27 नम्बर को मुख्यालय में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को इलेक्ट्रिक कार का लाइव प्रदर्शन दिया गया। यह टाटा मेक की कार है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर्स हैं। कार वन बार चार्ज होने पर 120 से 140 किलोमीटर तक चल सकती है और फास्ट चार्जर पर चार्ज होने में 90 से 100 मिनट का समय लगेगा ईईएसएल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय में फास्ट चार्जिंग सुविधा भी स्थापित करेगा। ईईएसएल का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रति किलोमीटर चलने वाली लागत रू0 एक से कम है जिससे मौजूदा डीजल व पैट्रोल कारों की तुलना में प्रति वर्ष प्रति वाहन लगभग 1.8 लाख तक की बचत होगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय पूल में चालने वाली मौजूद 10 डीजल व पैट्रोल कारों की जगह 03 वर्षो केे लिये इलेक्ट्रिक कार किराये पर लेगा। यदि इलेक्ट्रिक कारों का प्रदर्शन ठीक पाया जाता है तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम धीरे-धीरे डीजल व पैट्रोल कारों की जगह इलेक्ट्रिक कारों की संख्या में वृृद्धि करेगा।
इलेक्ट्रिक कार लेगा परिवहन निगम