लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर, बलरामपुर मिर्जापुर व अमेठी की 7 परियोजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में द्वितीय /अंतिम किस्त के रूप में रू 3करोड़ 62लाख 49 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है तथा जनपद कुशीनगर व बलिया की 4 परियोजनाओं के लिए वर्ष 2019-20 में द्वितीय /अंतिम किस्त के रूप में रू 1 करोड़ 70 लाख 86 हजार की धनराशिअवमुक्त की गई है । गोकर्ण ने बताया कि सुल्तानपुर के, लखनऊ -आजमगढ़ -बलिया राजमार्ग संख्या - 34 के चैनेज 85.250 से 88.720 तक (अमहट चौराहे से बस अड्डा तक शहरी भाग) के चार लेन चौड़ीकरण कार्य की आंकलित लागत रू 11 करोड़ 25 लाख 10 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 में कार्य की कुल लागत के सापेक्ष रुपया 450 लाख (4 करोड़ 50लाख)की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में विभाग ने शासनादेश जारी कर दिए गए हैं ।जारी शासनादेशों में निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित कार्यो हेतु निर्धारित शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
कुशीनगर, बलिया, अंबेडकरनगर , बलरामपुर, मिर्जापुर व अमेठी की परियोजनाओ के लिए अवमुक्त की गई धनराशि- नितिन रमेश गोकर्ण