मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अयोध्या में शिवसैनिकों ने शिवसेना की सरकार बनने में आ रही बाधाओं को समाप्त करने के लिए प्रतिदिन हवन-पूजन व पाठ के क्रम में आज सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी में हनुमान चालीसा का 108 पाठ किया। महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनने के बाद शिवसैनिक हवन का पूर्णाहुति करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना अयोध्या महानगर प्रमुख रजत पाण्डेय, संतसेना के जिला प्रमुख व हनुमान गढ़ी के महंत नागा रिंकू दास, प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध देव त्रिपाठी, महानगर उपप्रमुख प्रकाश उपाध्याय, प्रधान मुरारी पाण्डेय, जिला उपप्रमुख सुग्रीव तिवारी, महानगर सचिव सुमित सिंह, सूरज श्रीवास्तव, मौजूद रहे। इस दौरान महानगर प्रमुख रजत पाण्डेय ने बताया जब तक महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार नहीं बनती हैं तब तक नित्य प्रतिदिन हवन व हनुमानगढ़ी मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ शिवसैनिकों द्वारा अयोध्या में किया जाएगा।
शिवसेना की सरकार बनने के बाद होगी पूर्णाहुति