लखनऊः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 56 चालू कार्यों (मार्गों) के निर्माण हेतु 53 करोड 76लाख 47 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग -1द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इन 56 कार्यों (मार्गों )में सुल्तानपुर में 6 मुरादाबाद में 4 अमरोहा में 9 गाजीपुर व बाराबंकी में 2-2, इटावा में 7,कन्नौज में 5 लखनऊ, मेरठव रामपुर में 3-3 तथा देवरिया ,हमीरपुर ,बस्ती ,प्रतापगढ़ ,अलीगढ़, फिरोजाबाद ,बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस ,गाजियाबाद, सीतापुर,व मैनपुरी में 1-1 मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2020 तक कर लिया जाए तथा कार्य संपादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2020 तक उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए।
56 चालू कार्य के लिए 53 करोड 76 लाख 47 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त