भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह ने आज शाहपुरा स्थित बिजली आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पिछले दिनों गरीब बस्तियों में बढे हुए बिजली बिल देने एवं बिजली कनेक्शन काटे जाने की शिकायत मिली थी जिसके विरोध में बडी संख्या में रहवासी और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। सैकड़ो लोगों ने संबल योजना के अंतर्गत बिजली बिल 200 रुपए करने की मांग को लेकर घेराव किया। लोगों की बिल हज़ारों रूपये आ रहा है बिल न जमा करने पर बिजली काटी जा रही है, जिससे जनता में भारी आका्रेश है। शीघ्र सम्बल योजना नहीं लागू की गई तो आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा।
सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। उसने गरीबों के हक की सारी योजनाएं बंद कर उनको परेशान कर रही है। अगर कांग्रेस सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा। जिसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी।
इस अवसर पर भाजपा के नेता राजेंद्र गुप्ता, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव, भगवत रघुवंशी, गोपाल तोमर, करतार सिंह तोमर, पार्षद सुषमा बावीषा, सुरेश कोरी, पीयूष सिंह सिसोदिया, मनीष शुक्ला, दिनेश कुशवाहा, रूपसिंह तोमर, राजा सांवलिया, देवकरण, रवि पवार, महेश ठाकुर, धीरज ठाकुर, पप्पू पारवे, निखिलेश मिश्रा, अब्दुल सलीम, दिव्य ऋषि तिवारी, स्वप्निल वानखेडे, सविता यादव, सैला गौड़, रेखा खानविलकर, राजेश हिर्वे, कृष्णा ओसवाल, प्रशांत मिश्रा, भूपेश लोखंडे, जगन्नाथ बाबीसा सहित क्षेत्र के सैकड़ो रहवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूर्व विधायक ने कांग्रेस सरकार को चेताया, विधानसभा का घेराव किया जायेगा