प्रियंका गांधी के आवास में घुस पुलिस ने की अभद्रता



लखनऊ। कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद सीएए और एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद गिरफ्तार किए गए प्रसिद्ध अम्बेडकरवादी चिंतक व पूर्व पुलिस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने जा रही थीं। लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें जबरदस्त रोक दिया। प्रियंका गांधी वहां से पैदल चलाना शुरू कीं लेकिन योगी आदित्यनाथ की तानाशाह सरकार की पुलिस ने बीच रास्ते में उनके साथ धक्कामुक्की की। प्रियंका ने 8 किलोमीटर पैदल चलकर बीच रास्ते में दमनकारी पुलिसिया बर्बरता को झेलते हुए दारापुरी के परिजनों से मिलीं और उनका हालचाल जाना। आरोप है कि आज सुबह भी प्रियंका गांधी के आवास पर हजरतगंज सीओ अभय मिश्रा दर्जन भर पुलिस के साथ प्रियंका गांधी के गोखले मार्ग आवास पर बिना अनुमति के घुस गए और उनके सुरक्षा का ना सिर्फ बेपरवाही तोड़ा बल्कि उनके सुरक्षा कर्मियों से बत्तमीजी की। अभय मिश्रा के खिलाफ शिकायत पत्र भेजा है कि किस तरह उनको ने गैरजिम्मेदाराना, असभ्यतापूर्ण व्यवहार किया और महासचिव की सुरक्षा कवच को जबरन तोड़ा।  



कांगे्रस मुख्यालय में आयेाजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रियंका गांधी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी अभद्रता और दुवर््यवहार पर उ0प्र0 सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार प्रियंका गांधी के द्वारा प्रदेश के आम नागरिकों के मुद्दों को उठाने की वजह से उ0प्र0 की बीजेपी सरकार बौखला गई है और बौखलाहट में लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। आज शाम को प्रियंका गांधी मात्र चार लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आईपीएस एस.आर. दारापुरी के घर जा रही थीं लेकिन रास्ते में जिस तरीके से पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ दुवर््यवहार किया गया उ0प्र0 सरकार इस पर जवाब दे। यह सामान्य घटना नहीं है। जिस तरह प्रियंका गांधी जी की गर्दन को दबाने की कोशिश की गई, अतएव हम मांग करते हैं कि इस घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और यह बात स्पष्ट हो कि आखिर किसके इशारे पर पुलिसकर्मियों ने गांधी के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया गया। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी अहिंसात्मक तरीकों से आन्दोलन चलाने की पक्षधर है और यह मानती है कि प्रदेश सरकार ने एक षडयंत्र के तहत प्रदेश में हिंसा कराने का कार्य किया। सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सरकार कानून व्यवस्था तो बना नहीं पायी उल्टा प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसे बयान देते रहे जो कि उनकी गरिमा के विरूद्ध है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज की घटना उ0प्र0 के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद की जाएगी। आज जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने हमारे नेता प्रियंका गांधी के साथ दुवर््यवहार किया वह यह दर्शाता है कि उ0प्र0 की भाजपा सरकार हिंसात्मक तरीकों से गांधी की आवाज दबा देना चाहती है। आज हम सबके लिए यह दुःख भरा दिन है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, जो देश के लिए शहीद हो गए उनकी पोती व बेटी को जिस तरह से प्रदेश सरकार ने आज हिंसात्मक तरीके से रोकने की कोशिश की है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। हम मांग करते हैं कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो।




जितिन प्रसाद ने कहा कि उ0प्र0 सरकार बौखलाई हुई है और सुबह से जिस तरीके से हमारे नेता के साथ दुवर््यवहार किया जा रहा है सरकार जवाब दे कि क्या लोकतंत्र में किसी को कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं है? क्या कहीं जाने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी? धारा 144 की सारे नियम पूरे करने के लिए पुलिस द्वारा जिस तरीके से गुण्डागर्दी का व्यवहार किया गया है इससे लगता है कि सरकार लाठी के दम पर आवाज को दबाना चाहती है। हम बताना चाहते हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ताकत को प्रदेश सरकार आजमाने की कोशिश न करे। उ0प्र0 की जनता ने जो भाजपा को जनादेश दिया है वह इसलिए नहीं है कि सरकार गुण्डागर्दी करें। जितिन ने कहा कि आज सुबह प्रियंका गांधी के आवास पर सी0ओ0 हजरतगंज अभय मिश्रा गुण्डागर्दी करते हुए जिस तरह से सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मियों को धमका रहे थे कि सूचना दो कि कहां-कहां जा रही हैं और कौन-कौन मिल रहा है। यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार प्रियंका गांधी और कांग्रेस की आवाज दबा देना चाहती है जो कि उसकी गलतफहमी है। सरकार की यह बहुत ही कायराना हरकत है। आई.जी. सीआरपीएफ को शिकायत की गयी है और मांग की है कि ऐसे अधिकारियों को दण्डित करने हेतु सीआरपीएफ को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कि सीआरपीएफ की सुरक्षा परिधि में रहने वाले व्यक्ति की व्यक्तिगत गरिमा का हनन न हो।




आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति से बिल्कुल उल्टा भाजपा सरकार ने व्यवहार किया है। गांधी परिवार जिसने देश के लिए कुर्बानियां दी, जान दी, आज उनके ऊपर देश में अलोकतांत्रिक तरीके से कायराना हरकत की जा रही है जो शर्मनाक है।