लखनऊ। सदस्य (सिगनल एवं दूरसंचार) रेलवे बोर्ड प्रदीप कुमार ने आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे, श्रीकान्त सिंह, मंडल रेल प्रबंधक डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री एवं रेलटेल, उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल व रेलवे विद्युतीकरण, आर.वी.एन.एल तथा निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रदीप कुमार ने कहा कि रेल संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिगनल एवं दूरसंचार अनुरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होने आपरेटिंग रेश्यिो (Operating ratio) को क्रमिक रूप से बेहतर किये जाने पर, तथा उपकरण विफलताओं को न्यूनतम किये जाने बल दिया। उन्होनें डिजिटल प्रोत्साहन के अन्तर्गत ट्रेन परिचालन में नयी तकनीकों को समाहित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भारतीय रेलवे के चार मण्डलों में ट्रायल के आधार पर आधुनिक तकनीक से युक्त 'सिगनल मैनटेनेंस मैनेजमेंट सिस्टम' माडयूल पर कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के सभी डिविजनों पर इसी माडयूल के आधार पर सिगनल एवं टेलीकाम की समस्त कार्य प्रणाली डिजिटलाइज्ड हो जायेगी। उन्होने कहा कि स्टाफ को अनुरक्षण में उपयोग में आने वाली सामग्रियों की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाए तथा ग्राउण्ड लेवल के कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार ट्रेनिंग अवश्य प्रदान की जाये। मण्डल में आधारभूत संरचना की मजबूती के लिये चल रही परियोजनाओं की नियमित मानिटरिंग तथा सभी विभागों को आपसी समन्वय से परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने पर पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों एवं सुपरवाइजरांे से संवाद स्थापित करते हुए उनसे कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की ।
इस अवसर पर आरवीएनएल के महाप्रबन्धक (सिगनल एवं दूरसंचार) आर. एन. ंिसंह, रेलटेल के महाप्रबन्धक दीपू श्याम, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (तक0) गौरव गोविल, उपमुख्य इंजीनियर(सिगनल एवं दूरसंचार) निमार्ण, उत्तर रेलवे अमित कुमार, उपमुख्य इंजीनियर(सिगनल एवं दूरसंचार) निमार्ण, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ पी.के.सिंह एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।