शिमला। नेशनल इंवेस्टमंट प्रमोशन एण्ड फेलिसिटेशन एजेंसी ( एनआईपीएफए ) के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक बगला ने प्रदेश सरकार के धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के प्रयासों की सराहना की है । प्रदेश सरकार को लिखे एक पत्र में उन्होंने हिमाचल प्रदेश में विदेशी निवेश में सहयोग करने के लिए तथा समर्पित प्रोत्साहन एजेंसी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है । बगला ने प्रदेश सरकार का इन्वेस्टर्स मीट के दौरान निवेशकों का गर्मजोशी से स्वागत करने तथा हिमाचल प्रदेश में मौजूद निवेश की संभावनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित करने के लिए भी प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है । प्रबन्ध निदेशक ने आशा व्यक्त की है कि संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच बढ़ता संबंध हिमाचल प्रदेश में निवेश आकर्षित करने की दिशा में मील पत्थर साबित होगा ।
संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच हिमाचल प्रदेश में निवेश का आकर्षण