12 से 16 जनवरी तक फिट यूथ फिट इण्डिया का आयोजन 


12 से 16 जनवरी , 2020 तक राज्य की राजधानी लखनऊ में 23वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 आयोजित किया जा रहा है ।  इस आयोजन में देश के 28 राज्य एवं 09 केन्द्र शासित प्रदेशों के युवाओं की टीम को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है । राष्ट्रीय युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियमित रूप से समस्त व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए हैं । उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी प्रबन्ध निर्धारित समय - सारणी के अनुरूप सुनिश्चित किए जा रहे हैं , ताकि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लगभग 06 हजार युवा यहां से उत्तर प्रदेश प्रवास की सुखद स्मृतियां लेकर वापस जाएं । 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा हेतु मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )  किरेन रिजिजू की सह अध्यक्षता में नेशनल स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई । समीक्षा के आधार पर राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु किए जा रहे प्रबन्ध पर संतोष व्यक्त किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा उत्सव में सम्मिलित होने वाले युवाओं के पंजीकरण हेतु एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च किया गया , जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री  एवं केन्द्रीय मंत्री ने किया है । राष्ट्रीय युवा उत्सव का शुभारम्भ भारत सरकार के अनुमोदित ' लोगो ' , ' मेस्कॉट ' एवं ' थीम ' के साथ किया जाएगा । इस आयोजन की थीम ' फिट यूथ फिट इण्डिया ' निर्धारित की गई है तथा मेस्कॉट का नामकरण ' बन्धु ' किया गया । आगामी दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस ' पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर , लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 का उद्घाटन करेंगे । उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार  किरेन रिजिजू करेंगे । उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा की इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति रहेगी । प्रदेश के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) खेल , युवा कल्याण उपेन्द्र तिवारी इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे । दिनांक 16 जनवरी , 2020 को 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का समापन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान , गोमतीनगर , लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल  आनन्दीबेन पटेल करेंगी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  किरेन रिजिजू , राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की जाएगी । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य की गरिमामय उपस्थिति रहेगी ।  उपेन्द्र तिवारी , राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) खेल एवं युवा कल्याण इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगें । राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से न्यूनतम 25 युवा प्रतिभागी , दो युवा आदर्श ( Youth leon ) एवं विभिन्न वर्षों में उत्तर प्रदेश के कुल 28 राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया है । राष्ट्रीय युवा उत्सव को सफल बनाने हेतु सहभागिता एवं समन्वय के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 500 पी . आर . डी . स्वयंसेवक , मंगल दलों के 140 स्वयंसेवक , प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 1875 युवा , 150 युवा आदर्श ( Youth Icon ) . नेहरू युवा केन्द्र के 600 स्वयंसेवक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 870 स्वयंसेवकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है । इस आयोजन में अब तक 22 प्रदेशों द्वारा प्रतिभाग किए जाने हेतु 1506 युवाओं के सम्मिलित होने की सूचना प्रेषित की गयी है । अब तक 2206 युवाओं द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है तथा 3435 युवाओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने की ऑफलाइन सूचना उपलब्ध करायी गयी है । 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के सफल संचालन हेतु विभिन्न उप समितियां गठित करते हुए समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को उनके दायित्वों के सम्बन्ध में निर्देशित कर दिया गया है । राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर बैनर एवं पोस्टर लगाकर प्रचार - प्रसार किया जा रहा है । राष्ट्रीय युवा उत्सव के व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु समस्त जिलाधिकारियों को पोस्टर / स्टिकर प्रेषित किए गए हैं । प्रदेश में डिजिटल वैन के माध्यम से भी प्रचार - प्रसार कराया जा रहा है । कार्यक्रम की महत्ता के दृष्टिगत इसकी ब्रॉडिंग भी की गयी है , जिसमें प्रतिभागियों को विशेष रूप से टोपी , स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सम्बन्धित पुस्तकें , किट बैग एवं ब्लेजर आदि भी प्रदान करने की व्यवस्था की गई है । युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय , लखनऊ एवं इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान , गोमती नगर , लखनऊ में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना करते हुए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं ।