कानपुर । मंगलवार को प्राधिकरण के राजस्व एवं प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम चकेरी के आराजी सं0 - 403 के लगभग 2 , 530 वर्गमी0 प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया , जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रूपये 03 करोड़ 79 लाख 50 हजार है । आपको बताते चलें कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज भू - माफियाओं से सम्बन्धित जमीन को कब्जा मुक्त कराना एवं भू - माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाना उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिकताओं में से एक है ।
अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू - एस पी सिंह
इस कार्यवाही के दौरान विशेष कार्याधिकारी भैरपाल सिंह , तहसीलदार ब्यास नारायण उमराव , सहायक अभियन्ता एस० के० अरोडा , सम्बन्धित अवर अभियन्ता सहित प्राधिकरण के प्रवर्तन एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ जिला प्रशासन की ओर से ए०सी०एम० अमित सिंह राठौर एवं क्षेत्रीय पुलिसबल आदि उपस्थित रहे ।