मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम व राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी को चुनाव एवं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के लिए कराई जा रही विदेशी फंडिंग की जांच एवं कार्रवाई के साथ दोनों पार्टी की मान्यता रद्द करने के लिए लिखा गृह मंत्री अमित शाह को पत्र, किये चौंकाने वाले खुलासे।
विधायक ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली स्थित ओखला के अय्युब अली नाम के व्यवसायी की मुलाकात जमीन खरीदने के संदर्भ में एक मुझे जानने वाले व्यक्ति से हुई ।
भाजपा विधायक ने मांगी भ्रष्टाचार की जांच और सुरक्षा, पार्टी ने दिया कारण बताओ नोटिस!
जमीन खरीदने की बातचीत करते हुए अय्युब अली नाम के व्यवसायी ने बताया कि वह एवं ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का एक सहयोगी व एक ज्योतिषी दुबई गए थे जहां एक फाईव स्टार होटल में उनकी मुलाकात अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन एवं वांछित अपराधी दाऊद इब्राहीम के भाई और बेटे से हुई । मुलाकात के दौरान आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के सहयोगी को दाऊद इब्राहिम के बेटे ने डांटते हुए कहा था कि " कांग्रेस को इतनी बड़ी फंडिंग की गई है इसके बावजूद मोदी सरकार को नहीं हटा सकी । अब तुम लोग दिल्ली में भी कुछ नहीं कर पाओगे । यदि दिल्ली में आम आदमी पार्टी मोदी की सरकार को आने से नहीं रोक पाती है तो सारा पैसा तुम्हारी खाल से वसूला जाएगा । मीटिंग के बाद जब हम वहां से चले तो हमने पूछा कि ये कौन लोग थे ? तो अमानतुल्लाह खान के सहयोगी ने बताया कि ये माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम का भाई और बेटा है । यह अत्यंत गंभीर बात है एवं राष्ट्र में दंगा भड़काकर सुनियोजित तरीके से राष्ट्र को तोड़ने की साजिश है । इसलिए पिछले महीने ओखला से दुबई गए सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर पूरे प्रकरण का पता लगाकर कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें । साथ ही , नंद किशोर गुर्जर ने दोषियों को चीन की तर्ज पर सीधा गोली से उड़ा कर, निपटने की मांग की है।