मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। हितेश चंद्र अवस्थी उत्तर प्रदेश नये पुलिस महानिदेशक (कार्यकारी) होंगे। बता दें कि देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में राज्य के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी एक अगस्त 2019 से अभी तक कार्यवाहक के रूप में ही मुख्यसचिव की कुर्सी सुशोभित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार ने लिखा है कि निवर्तमान पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह आज सेवानिवृत्त हो जायेंगे। उनके स्थान पर सीनियर मोस्ट आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी उनसे कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस संदर्भ में शुक्रवार की शाम को आदेश जारी होगा।हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के IPS हैं।वह जून 2021 तक सेवा में हैं। अवस्थी अभी तक राज्य के पुलिस महानिदेशक विजिलेंस थे।
हितेश चंद्र अवस्थी होंगे यूपी के नये पुलिस महानिदेशक (कार्यवाहक)