भोपाल/दिल्ली। भड़काऊ भाषण देने वाले शारजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल सुन लें, ये तुम्हारी तरह देशद्रोहियों का साथ देने वाली सरकार नहीं है। यह मोदी जी और अमित शाह जी की सरकार है। जो भी देश टुकड़े-टुकड़े करने की बात करेगा, उसे जेल की काल कोठरी में डाल के सड़ा दिया जाएगा।
दुनिया की कोई ताकत सीएए को लागू होने से रोक नहीं सकती
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं। यह मानवीय कानून है और हम सब इसके साथ हैं। मैं केजरीवाल और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि इस कानून में कहां पर यह लिखा है कि भारत के मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा? उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम फैलाकर विपक्ष ने पूरे देश में आग लगा दी। देश को दंगे की आग में झोंकने की कोशिश की। चौहान ने कहा कि कुछ लोग शाहीन बाग में बैठकर अगर यह सोचते हैं कि सीएए को खत्म कर दिया जाएगा, तो ऐसा नहीं होने वाला। ये मोदी जी हैं, किसी की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। दुनिया की कोई ताकत अब सीएए को लागू होने से नहीं रोक सकती ।
राम और हनुमान की तरह है मोदी- अमित शाह की जोड़ी
चौहान ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह जी की जोड़ी राम और हनुमान की तरह काम कर रही है। हम बचपन से नारा लगाते थे ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है’। मोदी जी ने 370 हटा दी और 70 साल पुराने कलंक को खत्म किया कर दिया। इन्होंने तीन तलाक को खत्म कर दिया। अयोध्या में 4 महीनों के अंदर राम मंदिर का भव्य निर्माण शुरू हो जाएगा। इसलिए मेरा आग्रह है, राष्ट्रद्रोहियों को जवाब दीजिए और देश प्रेमियों को जिताइए।
बर्बाद कर दिये पांच साल, अब घर बैठो केजरीवालः शिवराजसिंह चौहान
केजरीवाल ने दिल्ली को सिर्फ गंदा पानी दिया
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने पूरे कार्यकाल में मोदी सरकार का नाम लेकर रोते रहे। कहते रहे मोदी जी काम नहीं करने दे रहे हैं। अब भी वही मोदी जी हैं, वही गवर्नर हैं। अब क्या हो गया, अब कैसे अपने कामों का ढिंढोरा पीट रहे हो। चौहान ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को कुछ नहीं दिया। उन्होंने दिल्ली को गंदा पानी तो दिया, लेकिन प्रदूषण रोकने के लिये कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव देखकर केजरीवाल मुफ्त में बिजली, मुफ्त में पानी बांट रहे हैं, लेकिन वह भी सिर्फ चुनाव तक ही है।