लखनऊ में "छपाक" नाबालिग झुलसी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में नाबालिग पर तेजाब फेंकने की घटना से सनसनी फैल गयी। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते मुकेश सोनकर और आशा सोनकर ने बच्ची पर तेजाब डाला। तेजाब पड़ने की वजह से बच्ची बुरी तरह झुलसी।हाथ और चेहरा जख्मी होने की सूचना है। आशा सोनकर को पुलिस ने हिरासत में लिया। परिजनों ने बच्ची को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। 


टीईटी परीक्षा को आउट कराने के फिराक में दर्जन भर से ज्यादा हाईजैकर गिरफ्तार!


इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक कैसरबाग ने बताया कि कैसरबाग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मछली मोहाल घसियारी मंडी मुहल्ला है, वहीं पर आशा देवी नामक महिला कारीगर से अपना पायल साफ करवा रही थी। किसी बात पर कारीगर से उसका विवाद हुआ। नाराज होकर उसने कारीगर का झोला फेंक दिया। झोले में रखा तेजाब मुहल्ले की 14 वर्षीय बालिका गुन गुन सोनकर के मुंह और हाथ पर पड़ गया। जिससे वह झुलस गयी। गरीब परिवार की बेटी गुनगुन पढ़ाई के साथ-साथ चूल्हा-चौका करके अपने परिवार के भरण - पोषण में सहयोग करती थी। बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है।