भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को मध्यप्रदेश में बेअसर करने के लिए सभी प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया है। राकेश सिंह ने कहा कि जो लोग सीएए के नाम पर समाज को बांटना चाहते है, दिग्भ्रमित करना चाहते है और खुलेआम संविधान का अपमान कर रहे है, उनके विरूद्ध मध्यप्रदेश की जनता और विशेष रूप से व्यापारी वर्ग ने खडे होकर बता दिया है कि वे संविधान के विरूद्ध कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने संविधान के साथ मजबूती से खड़े होने के लिए सभी प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया है।
संविधान के साथ मजबूती के साथ खड़े होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने जताया जनता का आभार