भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी के अशोकनगर जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार को एक झूठे मामले में गिरफ्तार किये जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने के लिये कांग्रेस सरकार की हथकंडेबाजी बताते हुए इसकी आलोचना की है और ऐसे हथकंडों के सामने ना झुकने तथा ताम्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त होने तक संघर्ष करने की बात कही है। इधर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर सोमवार को अशोकनगर पहुंचे और उन्होंने ताम्रकार के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डीजीपी के नाम जिले के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
लोकेंद्र पाराशर के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एक रैली के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। गांधी चौक से पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता मुख्य बाजार से होते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे और डीजीपी के नाम संबोधित ज्ञापन एसपी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ताम्रकार को स्थानीय कांग्रेस नेताओं द्वारा पहले से झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दी जा रही थीं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि ताम्रकार के खिलाफ एफआईआर सरकार द्वारा बदले की भावना से और भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने, धमकाने के उद्देश्य से दर्ज कराई गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है, वह घटना 30 नवंबर, 2019 को सिंगरौली में होना बताया गया है। जबकि ताम्रकार कभी सिंगरौली गए ही नहीं हैं और उस दिन भी वे अशोकनगर में ही थे, जहां उन्हें सैकड़ों लोगों ने देखा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस घटना की उच्च स्तरीय व सीबीआई जांच कराई जाए और एफआईआर को निरस्त किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि देवेन्द्र ताम्रकार को न्याय मिले इसके लिए सभी कार्यकर्ता आज इकठ्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्री यह समझते हैं कि फर्जीवाड़े और झूठे आरोप लगाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराए जाएं, तो भाजपा के कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं है। भाजपा ताम्रकार को न्याय दिलाकर रहेगी और इसके लिए लगातार संघर्ष किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, पेनालिस्ट धैर्यवर्धन शर्मा, जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी, पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी, ओमप्रकाश चौधरी, जयकुमार सिंघई, नीरज मनोरिया, रविन्द्र लोधी, जयमंडल यादव, नीरज सोनी, नंदलाल यादव, देवेन्द्र ताम्रकार की धर्मपत्नि राजलक्ष्मी ताम्रकार, उनके बच्चे सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।