लखनऊ : आमजन यहां लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का दर्शन प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक कर सकेंगे । यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है । उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय नेता की प्रतिमा का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सके , इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है । यह सुविधा आगामी रविवार 12 जनवरी , 2020 से प्रभावी हो जाएगी । मुख्यमंत्री ने सचिवालय प्रशासन विभाग एवं पुलिस को इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का दर्शन हर रविवार कर सकेगी जानता