सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ


प्रयागराज। माघ मेला-2020 के पावन अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन प्रयागराज में परेड ग्राउण्ड त्रिवेणी रोड पर किया गया है। इस प्रदर्शनी में कुल 270 स्टाल लगाये गये हैं। प्रदर्शनी में प्रदेश की खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों जैसे-राजस्थान, गुजरात, जम्मू-काश्मीर, बिहार, झारखण्ड, नागालैण्ड, हिमांचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल से खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों के स्टाल लगायें गयें हैं, जिसमें टसर सिल्क, मटका, टोसा सिल्क, गरद सिल्क, मूंगा सिल्क, कटिया असम के बांस-बेंत के सजावटी सामान, काश्मीर के हस्त-शिल्प, ऊनी, सूती, ऊनी एवं पश्मीना शाल, उत्तराखण्ड के ऊनी वस्त्र, मधुबनी बिहार की मसलिन खादी, पश्चिम बंगाल की चन्देरी साड़ी, राजस्थान की बीकानेरी नमकीन, सहारनपुर का फर्नीचर आदि खादी उत्पाद प्रदर्शनी के विशेष आकर्षण है। प्रदर्शनी का आयोजन 21.02.2020 तक किया जाएगा। प्रदर्शनी में सांयकाल सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रत्येक दिन आयोजित किये जाएंगें, जिसमें खादी फैशन शो, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, नाटक, नृत्य, भजन एवं गज़ल संध्या का आयोजन विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारम्भ सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग ने फीताकाटकर बधवार को किया।  प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर गणेश वन्दना एवं डाण्डिया नृत्य का मंचन किया गया। प्रदर्शनी में सोलर चर्खा तथा विद्युत चालित कुम्हारी चाक का क्रियात्मक प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। प्रदर्शनी उद्घाटन अवसर पर सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग उ0प्र0 सरकार के कर-कमलों से माटीकला कार्य से जुड़े लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक तथा पग मिल का निःशुल्क वितरण भी किया गया, जिससे उनके जीवन स्तर में और सुधार हो सके।  इस अवसर पर अभय कुमार त्रिपाठी (परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी), प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, राम औतार यादव (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी), प्रयागराज, राकेश मोहन गुप्ता (ज्येष्ठ लेखा परीक्षक), विनोद कुमार श्रीवास्तव (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी), प्रतापगढ़ के साथ-साथ खादी एवं ग्रामोद्योग की संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।