यूपी के मंत्रियों ने विपक्ष के जवाब में खोला मोर्चा

कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ-श्रीकांत शर्मा 


समाज में भ्रम फैला रही सपा-उपेंद्र तिवारी


उपद्रवियों को भड़काने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-अनिल राजभर


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 
यूपी सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेटमंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस को दंगाइयों का अगुआ कहा है। शनिवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस समेत विपक्ष ने शांत उत्तर प्रदेश को आग लगाई। अब जब सरकार ने दंगाइयों पर कार्रवाई शुरू की तो वे उनके पीछे खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अतिवादी और हिंसा में लिप्त संगठनों का बचाव कर रही है। उसका हाथ साफ तौर पर दंगाइयों के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने अफवाह गैंग के साथ मिलकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में भ्रम फैलाने का काम किया। उसके बाद पीएफआई जैसे अतिवादी संगठन ने सुसंगठित तरीके से यूपी को हिंसा और दंगे की आग में झोंक दिया। हिंसा करने वाले लोग प्रशिक्षित थे। सरकार के पास ऐसे पुख्ता सबूत हैं जो इसकी पुष्टि के साथ संगठन की संलिप्तता को भी साबित करते हैं। इस संगठन में ऐसे लोग शामिल हैं जो पहले प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी में रहे हैं। सरकार ने ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जिन्होंने हिंसा फैलाई। सपा-बसपा और कांग्रेस ने हिंसा को अपना मूक समर्थन दिया। हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन विपक्ष खासकर नकली गांधी ऐंड कंपनी के लोग दंगाइयों का महिमामंडन कर रहे हैं। उनके नेता दंगाइयों के घर जा रहे हैं और शांति की राह पर आगे बढ़ चले प्रदेश में फिर से अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। यह स्थिति बहुत शर्मनाक है। प्रदेश में विरोध करने की पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन विरोध के नाम पर हिंसा और आगजनी करने का अधिकार किसी को नहीं है। हिंसा में शामिल लोगों पर कानून अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा। विपक्ष को भी राजनीति करने का पूरा अधिकार है, लेकिन वह प्रदेश की 22 करोड़ जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ न करे। दंगाइयों का महिमामंडन बंद करे और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने के प्रयासों में सहयोग करे। वहीं


बलिया में यूपी की योगी सरकार में एक और मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि समाजवादियों का आतंकवादियों से पुराना संबंध रहा है। तिवारी ने अपने गृहजनपद के सपा विधायक व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के पिछले दिनों दिये गये बयान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि रामगोविंद चौधरी को पहले एनआरसी और सीएए का अध्ययन कर लेना चाहिए। सपा, बसपा और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहा इनके पास दूसरा और कोई मुद्दा नहीं है इसलिए यह समाज में भ्रम, द्वेष और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं जो किसी भी राजनीतिक पार्टी का काम नही है।


 तिवारी ने राम गोविंद चौधरी को पूरे उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगने की सलाह दी। वाराणसी में कैबिनेटमंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सपा-कांग्रेस और बसपा संसद के दोनों सदनों में पारित कानून की सच्चाई जानते हुए जनता को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में नफरत फैलाने की प्रतिस्पर्धा हो रही है।सरकार एक-एक नागरिक के शंका का समाधान करने के लिए प्रतिवद्ध है। लेकिन अल्पसंख्यक कों को गुमराह करके देश को उपद्रव में झोंकने वालों को कतई बर्दास्त नहीं करेगी। आतंकियों की मदत करने वाले भी दंडित होंगे।