युवाओं की प्रेरणा का केन्द्रबिन्दु बनेगा युवा कुम्भ, पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं - योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यह युवा उत्सव 12 जनवरी से 16 जनवरी , 2020 तक लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानन्द जी की 157वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित ' 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव - 2020 ' का उद्घाटन किया । इस अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) किरेन रीजीजू भी मौजूद थे । उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के महान सपूत और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है । आज पूरा देश स्वामी जी द्वारा समाज तथा राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान का स्मरण करते हुए उससे प्रेरणा व प्रकाश प्राप्त कर रहा है । उन्होंने नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने राज्य सरकार के लगभग 03 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में दूसरी बार युवा उत्सव आयोजित करने का अवसर दिया । उन्होंने इस युवा समारोह में देश के कोने - कोने से आए युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी की सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग इस समारोह को सफल बनाने में किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 दिन चलने वाले इस आयोजन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवा न केवल एक दूसरे से इण्टरऐक्ट करेंगे , बल्कि एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखेंगे भी । अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है । जाति , मत , पंथ , सम्प्रदाय , वेशभूषा , भाषा , खान - पान , रहन - सहन में अनेकता , एकता में तब बदल जाती है , जब वह प्रधानमंत्री के ' एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन ' से जुड़ती है । देश के युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है । उत्तर प्रदेश के लिए यह एक प्रतिष्ठात्मक आयोजन है । राज्य द्वारा वर्ष 2019 में प्रयागराज कुम्भ का सफल आयोजन किया जा चुका हैं , जिसमें लगभग 24 , 5 करोड़ लोगों ने प्रतिभाग किया । कुम्भ देश व दुनिया को सुव्यवस्था य स्वच्छता का सन्देश देकर गया । आज उत्तर प्रदेश को ' युवा कुम्भ के आयोजन का अवसर प्राप्त हो रहा है , जो देश की युवा ऊर्जा का प्रतीक बन युवाओं की प्रेरणा का केन्द्रबिन्दु बनेगा । उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जा रहा यह युवा उत्सव देश के 65 करोड़ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का मानना था कि जब कोई मनुष्य अपने पूर्वजों के बारे में लज्जित होने लगे तो समझा जाना चाहिए कि उसका अन्त आ गया है , अर्थात जब वह अपने अतीत के गौरवशाली क्षणों पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस करने लगे , तो यह समझना चाहिए कि वह भविष्य को स्वयं कुंद कर रहा है । अतीत से कटा व्यक्ति भविष्य का त्रिशंकु होता है । उसका कोई लक्ष्य नहीं होता है । उन्होंने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि हमें एक निश्चित लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में निरन्तर कार्य करने की प्रवृत्ति को अपनाना होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ' न्यू इण्डिया ' है , जो ' एक भारत श्रेष्ठ भारत ' की परिकल्पना को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहा है । नए भारत के युग निर्माता के रूप में सभी युवाओं को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभानी होगी । उन्होंने कहा कि युवाओं को नए भारत की ताकत को पहचानना होगा और इसके निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ सबकों जुड़ना होगा । ' युवा ' परिस्थिति का नहीं एक मनःस्थिति का नाम है , जो लाभ हानि नहीं देखती , जो सत्य और न्याय की लड़ायी में मजबूती के साथ खड़ी हो


सकती है । उन्होंने कहा कि युवा ऊर्जा इतिहास रचने की क्षमता रखती है । स्वामी विवेकानन्द जी ने जब वर्ष 1893 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के शिकागो में आयोजित धर्म संसद में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के ज्ञान - विज्ञान का रहस्योद्घाटन किया था , उस समय उनकी उम्र मात्र 30 वर्ष थी । मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा लाभ हानि नहीं देखते हैं । उन्होंने आजादी की लड़ायी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सरदार भगत सिंह , चन्द्रशेखर आजाद , ठाकुर रोशन सिंह , अशफाकउल्ला खां का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सब युवा थे । इन्हें आज हम सब इसलिए याद करते हैं , क्योंकि इन्होंने निःस्वार्थ अपना बलिदान दिया । रानी लक्ष्मी बाई ने जब अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ायी लड़ी , तब वे मात्र 23 वर्ष की थीं । उन्होंने कहा कि इन उदाहरणों से पता चलता है कि युवा अपने प्रयासों से विकट परिस्थितियों से जुझारूपन से निपट सकते हैं । उन्होंने कहा कि आज के युवा को अपनी सकारात्मक ऊर्जा को पहचानना होगा । दुनिया में सबसे युवा देश भारत है और भारत में सबसे युवा प्रदेश ' उत्तर प्रदेश है । अगर अलग - अलग क्षेत्र में युवा अपने अनुसार निःस्वार्थ भाव से कार्य करना प्रारम्भ कर देंगे , तो वह अपने आप में एक रोल मॉडल बन सकते हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1947 में जब देश आजाद हुआ , तो कुछ लोगों ने भारत को ' नेशन इन मेकिंग ' बताया । उन्होंने कहा कि लगभग ढाई हजार वर्ष पूर्व रचित वेदों , पुराणों में भारत के भू - भाग का विस्तृत और स्पष्ट वर्णन मिलता है । इनमें उल्लिखित है कि हिमालय ये दक्षिण की ओर समुद्र तक विस्तृत सम्पूर्ण भू - भाग भारतवर्ष है । उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत के अतीत की जानकारी नहीं है वे भारत के विषय में दुष्प्रचार करते हैं । भारत का भौगोलिक क्षेत्र पूर्व में बहुत विस्तृत था । केरल से आने वाले शंकराचार्य ने देश में चारपीठों की स्थापना की थी । देश में बड़ी संख्या में मन्दिर मौजूद हैं , जो राष्ट्रीयता का प्रतीक है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में देश की छवि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से निखर रही है । अमेरिका और ईरान के बीच बनी विषम परिस्थितियों में मध्यस्थता के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम सुझाया गया है । नए भारत की शक्ति को पहचानना होगा । हमें आपस में जुड़ना होगा । आजादी के संघर्ष के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर तथा जोगेन्द्र नाथ मण्डल वंचितों की आवाज थे । बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर जहां एक ओर भारत और भारतीयता का समर्थन करते थे , वहीं दूसरी ओर जोगेन्द्र नाथ मण्डल ने पाकिस्तान के निर्माण का समर्थन किया और वहां के कानून मंत्री भी बने , परन्तु बाद में भ्रम टूटने के उपरान्त उन्हें शरणार्थी के रूप में वापस भारत लौटना पड़ा और गुमनाम जीवन जीने के लिए बाध्य हुए , जबकि बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया । उन्होंने महर्षि अरविन्द का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका कहना था कि राष्ट्र का उत्थान सबसे बड़ा पुण्य है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य कर रही है । प्रदेश की 07 हजार ग्राम पंचायतों में एक - एक खेल का मैदान तथा एक - एक ओपेन जिम की स्थापना की जा रही है । राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी गावों में एक - एक खेल के मैदान और एक ओपेन जिम की स्थापना की जाए । खेलों को बढ़ावा दिया जाए । प्रधानमंत्री ने लागू की गई स्टार्टअप इण्डिया , स्टैण्डअप इण्डिया , मेक इन इण्डिया जैसी योजनाओं में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ।

 भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )  किरेन रीजीजू ने कहा कि लखनऊ में आयोजित 23वां राष्ट्रीय युवा उत्सव अब तक का सबसे बड़ा और भव्य उत्सव है । युवाओं का यह सम्मेलन अत्यन्त ऊर्जादायी है । उत्तर प्रदेश की संस्कृति अत्यन्त समृद्ध है । उत्सव के आयोजन के 05 दिनों में भारत के कोने - कोने से आए युवाओं के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी । ' एक भारत श्रेष्ठ भारत ' की झलक भी देखने को मिलेगी ।अभी तक भारत की पूरी शक्ति दुनिया को देखने को नहीं मिली है , परन्तु शीघ्र ही यह सबको दिखायी देगी । देश की प्रगति को शीघ्र ही नई दिशा मिलेगी । उन्होंने कहा कि खेलो इण्डिया 2020 में उत्तर प्रदेश के युवा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं । भविष्य में उत्तर प्रदेश खेलों की नई शक्ति बनके उभरेगा । भारत में दुनिया के 20 प्रतिशत युवा मौजूद हैं । इसलिए अब हमें ओलम्पिक्स में ज्यादा मेडल हासिल करने के लिए कार्य करना होगा । भारत सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है । उन्होंने कहा कि युवा उत्सव की थीम ' फिट यूथ फिट इण्डिया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फिट इण्डिया मूवमेंट चलाया जा रहा है । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस 29 अगस्त को फिट इण्डिया दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ।  सभी देशवासियों को फिट रहना अत्यन्त आवश्यक है । इसके लिए पसीना निकालना जरूरी है । देश के स्वास्थ्य के फिट इण्डिया मूवमेंट अहम है । युवा उत्सव के माध्यम से पूरे देश में एकता हा सन्देश फैलेगा । देश की प्रगति के लिए स्वामी विवेकानन्द के दिखाए रास्ते पर चलना लाभदायक है । 

इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया ।  नरेन्द्र मोदी का सन्देश भी प्रसारित किया गया । अपने सन्देश में प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव की बधाई दी । उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती है । आज का दिन संकल्प लेने का दिन है । देश को आज ही के दिन एक ऐसी ऊर्जा मिल थी , जो आज भी हमें ऊर्जावान बनाए हुए है । विवेकानन्द जी का कहना था कि सारी शक्ति आपके अन्दर निहित है । आपको स्वयं पर विश्वास करना चाहिए । उनका सन्देश आज भी प्रासंगिक है । भारत आज विश्व के शीर्ष तीन स्टार्टअप ईको सिस्टम में से एक है । देश की प्रगति में युवाओं की सहभागिता और शक्ति का सदुपयोग आवश्यक है । युवाओं की सृजनात्मकता के कारण आज देश में 26 हजार नए स्टार्टअप खुले हैं । यह गर्व की बात है । आज देश के युवा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर समस्याओं का सॉल्यूशन दे रहे हैं । नए वेंचर्स स्थापित कर रहे हैं । उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने का आहवान किया । 

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री  उपेन्द्र तिवारी ने अतिथियों और युवा उत्सव में भाग लेने आए युवाओं का स्वागत किया । इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह , बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )  सतीश द्विवेदी , अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री  मोहसिन रजा , मुख्य सचिव  आर0के0 तिवारी , अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना  अवनीश कुमार अवस्थी , प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा सहित केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे । इससे पूर्व युवा उत्सव के उद्घाटन के उपरान्त सुप्रसिद्ध लोकगायिका  मालनी अवस्थी ने गायन तथा उत्तर प्रदेश की संस्कृति तथा नृत्यों पर आधारित प्रस्तुति की गई ।