धार्मिक आयोजनों का न हो राजनैतिक करण- राकेश सिंह

 


जबलपुर। सांसद  राकेश सिंह ने कहा कि, मां नर्मदा जबलपुर ही नहीं पूरे मप्र की जीवनदायनी है और हम सभी की आस्था का केन्द्र हैं और यदि मां नर्मदा के तट में किसी धार्मिक आयोजन को किया जाता है तो उसका राजनैतिक करण नहीं होना चाहिये।  अब धार्मिक आयोजन भी राजनीति का अड्डा बनने लगे पर मेरा मानना है कि, ऐसे आयोजनों में राजनीति नहीं लाना चाहिये और मां नर्मदा या अन्य किसी धार्मिक आयोजन पर भाजपा किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं करना चाहती।  सिंह ने कहा कि, जो लोग मां नर्मदा का दोहन कर रहे थे वह अब नर्मदा के संरक्षण की बात कर रहे हैं और मैं कांग्रेस के उन नेताओं को साधुवाद देता हूं जो अपने पाप धोने के लिये इस पुण्य आयोजन को कर रही है क्योंकि इसकी सर्वाधिक आवश्यकता उन्हींं को है।