रंजन यादव ने ग्रहण किया अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का पदभार


प्रयागराज। बुधवार को रंजन यादव ने उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। इससे पहलेवह उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मुख्य परियोजना निदेशकब्रिज वर्क्स के रूप में कार्यरत थे। रंजन यादव ने रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेजभोपाल से वर्ष 1985 में सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और वर्ष 1987 में आईआईटीबॉम्बे से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया। यादव आईआरएसई के 1986 बैच के अधिकारी हैं और मार्च, 1988 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे। उनको अनुरक्षण एवं निर्माण संगठनों के साथ-साथ रेलवे में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य करने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे में अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्य अभियंता और उप मुख्य अभियंता निर्माण के रूप में कार्य करते  हुए  मथुरा-अछनेरा गेज परिवर्तन कार्यआगरा-टूंडला दोहरीकरणमहोबा-खजुराहो नई लाइन और ललितपुर-टीकमगढ़ नई लाइन कार्यों आदि कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने का श्रेय यादव को है। उन्होंने इलाहाबाद में अपर मंडल रेल प्रबंधक है; डीएफसीसीआईएल में मुख्य परियोजना प्रबंधकमुख्य अभियंता (निर्माण)मुख्य पुल इंजीनियर बिलासपुर और मंडल रेल प्रबंधक आगरा के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।


नए महाप्रबंधक ने कार्यभार संभालते ही की समीक्षा


 रंजन यादव ने सिंगापुर और मलेशिया में स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं साथ ही हेवी ट्रांसपोर्टेशन में प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया भी गए थे। उन्होंने मई 2018 में डीआरएम के रूप में एसडीए बोकोनी बिजनेस स्कूलमिलान (इटली) में भी प्रशिक्षण में भी भाग लिया है।