लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को 49568 कान्सटेबिल के पदों का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें लगभग 5000 उप निरीक्षकों एवं 80000 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं पीएसी तथा 2785 अन्य पदों पर कुल 87685 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है । उपरोक्त चयनित अभ्यर्थी चयनोपरान्त सेवा में नियुक्ति पाकर प्रदेश की जनता को सेवा में कार्यरत हैं । इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा वर्ष - 2018 के माह अक्टूबर में विज्ञापित आरक्षी नागरिक पुलिस एवं पीएसी के 49568 पदों पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर लगातार निष्पक्षता एवं पारदशी प्रकिया अपनाकर उनको चयनित करते हुए चयनित परिणाम निर्गत किया जा रहा है । इस परीक्षा में लगभग 23 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था , जिसमें लिखित परीक्षा के बाद लगभग 1 लाख 25 हजार अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अर्ह पाये गये । इनके अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरान्त 49568 अभ्यर्थियों को अन्तिम रूप से चयनित करते हुए चयन परिणाम घोषित किया जा रहा है । वर्तमान में 49568 अभ्यर्थियों के चयन परिणाम घोषित होने के पश्चात कुल 137253 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों में गुलशन कुमार पुत्र महेश राम जनपद - गाजीपुर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व महिलाओं में अंतीमा सिंह पुत्री सुनील कुमार सिंह , सुनील कुमार सिंह , निवासी जनपद - हरदोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है ।
49568 कांस्टेबल भर्ती का परिणाम घोषित