8 मार्च को मेट्रो में करें फ्री सफर

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड पूर्व में (लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड) आने वाली 8 मार्च 2020 को लखनऊ मेट्रो परियोजना के संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया) में अपने सफल संचालन की पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है| लखनऊ मेट्रो परियोजना और ट्रेन संचालन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ वासियों का तहे दिल से धन्यवाद करती है और इस एक दिन (8 मार्च 2020) के लिए लखनऊ मेट्रो सेवाएं, सभी गो स्मार्टकार्ड होल्डर्स (धारक) के लिए फ्री रहेंगी।