हाजीपुर। होली के दौरान होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे हावड़ा और गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा । गाड़ी संख्या 03031 हावड़ा - गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 08.03.2020 को हावड़ा से 23:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03032 गोरखपुर - हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन 10.03.2020 को गोरखपुर से 04:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बर्द्धमान , रामपुरहाट , बड़हरवा , साहिबगंज , भागलपुर , सुल्तानगंज , मुंगेर , साहिबपुर कमाल , बेगूसराय , बरौनी , समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर , रून्नी सैदपुर , सीतामढ़ी , बैरगनिया , रक्सौल , नरकटियागंज , बगहा , सिसवा बाजार , कप्तानगंज स्टेशनों पर रूकेगी ।
हावड़ा और गोरखपुर के बीच होली स्पेशल