लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में मौर्य ने कहा है कि होली का त्यौहार सभी लोग आपसी भाईचारा , प्रेम व सद्भावना के साथ मनाएं।उन्होंने सम्पूर्ण समाज से अपील की है ,कि कोई ऐसा कार्य व व्यवहार न किया जाए, जिससे किसी की पवित्र भावना को कोई ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा है कि रंगों का यह त्योहार हम सबको प्रेम व सद्भाव से रहने की प्रेरणा देता है।
हम अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुसार होली का त्योहार मनाएं और समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए अपनी गंगा -जमुनी तहजीब,संस्कृति व सभ्यता को सहेजे रखने का प्रयास करें।