- शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने आज अयोध्या की तैयारियों का जायजा लिया
- सांसद संजय राउत ने सीएम उद्धव ठाकरे से बात की जिसके बाद सरयू आरती को स्थगित करने का फैसला लिया
- राम मंदिर निर्माण का सहयोग करना चाहिए कांग्रेसी भी आये व अन्य दल भी आए ओवैसी आए और रामलला का दर्शन करें, ममता बनर्जी भी आए अयोध्या रामलला का दर्शन करें- संजय राऊत
मनोज श्रीवास्तव/अयोध्या l महाराष्ट्र में सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आएंगे। उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं।शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने आज अयोध्या की तैयारियों का जायजा लिया । इसी दौरान उन्होंने बताया कि 7 मार्च को दोपहर 2:00 बजे सीएम उद्धव ठाकरे लखनऊ पहुंचेंगे इसके बाद दूसरी पाली में शाम 4:30 बजे वह रामलला का दर्शन करेंगे।उन्होंने कहा उनकी पत्नी और पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।सरयू आरती को लेकर संजय राऊत ने कहा है।कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री आवाहन कर चुके हैं गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी हो चुकी है यही नहीं वह खुद सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी कर चुके हैं l कोरोना वायरस को देखते हुए सुझाव है कि किसी भी जगह सर्वजनिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा होने की स्थिति से बचा जाए उन्होंने कहा की खुद सीएम उद्धव ठाकरे से बात की जिसके बाद सरयू आरती को स्थगित करने का फैसला लिया गया है वहीं संजय राऊत ने कहा कि अयोध्या में सभी पार्टियों को राम मंदिर निर्माण का सहयोग करना चाहिए कांग्रेसी भी आये व अन्य दल भी आए ओवैसी आए और रामलला का दर्शन करें। ममता बनर्जी भी आए अयोध्या रामलला का दर्शन करें।