लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को गुणवत्तापरक चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार कार्य योजना बनाकर काम कर रही है । जनजागरण और जनसहभागिता के माध्यम से जनस्वास्थ्य की गंभीर चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है । उन्होंने कहा कि संचारी रोगों में उपचार से अधिक बचाव का महत्व है । मुख्यमंत्री आज यहां अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , औरंगाबाद में संचारी रोग नियंत्रण , दस्तक एवं विशेष जे0ई0 टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया । मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य , नगर निगम , कृषि , पशुधन , दिव्यांगजन , सशक्तीकरण , स्वच्छ भारत मिशन , बाल विकास पुष्टाहार , शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया । उन्होंने 5वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण भी किया । ज्ञातव्य है कि 01 से 31 मार्च , 2020 तक संचारी रोग नियंत्रक दस्तक एवं विशेष जे0ई० टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बालक - बालिकाओं को सहायक उपकरण भी वितरित किए तथा स्कूली रैली , नगरीय मलेरिया एवं नगर विकास विभाग की फॉगिंग मशीन , स्क्रिविंग मशीन एवं एण्टी लार्वा स्प्रे मशीन तथा स्वच्छ भारत मिशन की एल0ई0डी0 वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर 02 फरवरी , 2020 से प्रत्येक रविवार को अन्तर्विभागीय समन्वय व सहयोग से मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है । आरोग्य मेले के माध्यम से प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण , पैथोलॉजिकल जांच , स्वास्थ्य परामर्श , शिशु स्वास्थ्य व टीकाकरण सम्बन्धी जागरूकता एवं परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है । इस दौरान संचालित योजनाओं के प्रचार - प्रसार के साथ ही , ' आयुष्मान भारत योजना ' के तहत निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधाएं भी प्रदान की गयी हैं । अब तक आयोजित 04 मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में 17 लाख से अधिक रोगी लाभान्वित हुए है । मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार सबसे अधिक नवजात शिशुओं से लेकर 15 वर्ष के बच्चों को प्रभावित करता है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण 38 जनपदों में बेहतर सर्विलांस के जरिए प्रत्येक गांव , नगर निकाय , राजस्व ग्राम में वैक्सीन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें । मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं एक सांसद के रूप में इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज उठायी । उन्होंने कहा कि पिछले साल संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियानों के अत्यन्त उत्साहजनक परिणाम सामने आए और हमें दिमागी बुखार की रोकथाम में अभूतपूर्व सफलता मिली । दिमागी बुखार के रोगियों की संख्या में 56 प्रतिशत की कमी तथा इससे होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत की कमी आयी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का जो अभियान चलाया , वह वेक्टर जनित रोगों के खिलाफ भी एक अभियान है । राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण व शहरी इलाकों में अभियान चलाकर बड़ी संख्या में शौचालय बनवाए गए । प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला व पुरुष के लिए अलग - अलग शौचालय बनाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि गांवों में ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाए , जिससे गांव स्वस्थ व सुन्दर हो सकें ।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि 08 मार्च , 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृहद आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारम्भ मेले में आयी वरिष्ठतम बुजुर्ग महिला अथवा सबसे छोटी बच्ची के हाथों से किया जाए । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन , जल शक्ति मंत्री डॉ० महेन्द्र सिंह , महिला कल्याण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) स्वाति सिंह , लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया , अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी , प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद तथा शासन - प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।