लखनऊ ।
अपर मुख्य सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्व अनुभाग के द्वारा जनपद-बरेली के ग्राम नेकपुर (बाहर चुंगी) परगना तहसील व जिला बरेली में 01-नवीन मानसिक मंदित आश्रयगृह सह प्रशिक्षण केन्द्र, 01-राजकीय ममता मानसिक मंदित विद्यालय तथा 01 नवीन स्पर्श दृष्टिबाधित विद्यालय की स्थापना हेतु श्रेणी 4(क) सीलिंग भूमि के रूप में दर्ज 05 गाटा कुल रकबा 1.975 हे0 भूमि का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को निःशुल्क हस्तातरण एवं आवंटन किया गया है।