प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

 

कानपुर। मंगलवार  को विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में कानपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं राजस्व अनुभाग की संयुक्त टीम ने महावीर नगर स्थित प्राधिकरण के स्वामित्व की  भूमि आराजी संख्या 1012 एवं 1098 लगभग 5 बीघा भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 7 करोड़ रुपए है । बताते चलें कि महावीर नगर स्थित इस भूमि पर सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के अन्तर्गत कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आवास का निर्माण कराया जा रहा है किन्तु इस भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण की वजह से कार्य प्रभावित रहा था।  उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण  डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने प्राथमिकता पर अवैध अतिक्रमण को  हटाए जाने के निर्देश  दिए । जिसके चलते आज भूमि  अवैध कब्जे से  मुक्त कराई।  कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन की टीम एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहल । साथ ही प्राधिकरण की ओर से अधिशासी अभियंता आशु मित्तल ,आरपी सिंह , तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री सहित राजस्व विभाग एवं प्रवर्तन विभाग  के साथ-साथ अभियंत्रण विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही ।