मनोज श्रीवास्तव/अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला का सपरिवार दर्शन करने आये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन से पूर्व जब पत्रकार परिषद कर रहे थे तो उनके साथ डायस पर गयी उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे अचानक डायस से नीचे उतर गयीं। सब की दृष्टि उन्हीं पर थी कि ये क्या हो गया। लेकिन जब वह डायस के बायीं ओर लगे सोफे पर बैठी शिवसेना की महिला विंग की महिलाओं के बीच में सहज भाव से बैठ गयीं तो मानों सबमें अपनत्व और स्नेह की जो अनुभूति दिखी वह बहुत मनोरम लग रही थी। उनके बीच में जाकर पहले उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया, फिर हाल-चाल पूंछा। किसी को कोई कठिनाई तो नहीं है।उनकी सहजता से आनंदित शिवसेना की महिला शाखा के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य शिवसैनिक एक के बाद एक अभिवादन कर सेल्फी लेने लगे। सुरक्षा जवान जब किसी को कड़ाई से रोकने की कोशिश करते तो वह स्नेह से उन्हें आने देने का संकेत कर देतीं थीं। फिर क्या वह शिवसैनिक इतना खुश हो जाता है कि मानो सब कुछ पा लिया हो।
शिवसैनिकों को मिली ममता की छांव